स्वतंत्र आवाज़
word map

छ: लाइन हरियाणा-यूपी हाईवे को मंजूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 February 2014 08:04:25 PM

नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में नेशनल हाईवे संख्‍या एन ई-11 के ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे को छ: लाइन का बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण, संचालन और हस्‍तांतरण (बीओटी-एनयूटी) में डिजाइन,‍ निर्माण, वित्‍त, संचालन, हस्‍तांतरण अधिग्रहण, पुनर्वास एवं विस्‍थापन पूर्व की गतिविधियों सहित 6284.20 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
परियोजना से हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में ढांचागत सुधार में तेजी तथा इस कार्य से हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के उत्‍थान में भी मदद मिलेगी। परियोजना के अंतर्गत हरियाणा से सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल के जिले तथा उत्‍तर प्रदेश में बागपत, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के जिले आयेंगे। परियोजना कार्य के लिए इससे स्‍थानीय मजदूरों को रोज़गार के अवसर में वृद्धि होगी। परियोजना के कार्यांवयन व राजधानी में प्रतिदिन आने वाले ट्रक और बसों के भारी यातायात से दिल्‍ली की सड़कों को निजात मिलेगी और वे अन्‍य गंतव्‍य स्थानों से अपने रास्‍ते प्रतिदिन दिल्‍ली में प्रवेश कर सकेंगे। इससे शहर में प्रदूषण के स्‍तर में भी कमी आएगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]