स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 7 March 2014 02:15:31 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के खेल मैदान में आज वार्षिक नवोन्मेष/ नवाचार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। नेशनल इन्नोवेशन फाउंडेशन की यह प्रदर्शनी 13 मार्च 2014 तक चलेगी। इस वर्ष इस प्रदर्शनी में 41 नवाचार प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें से सात प्रौद्योगिकी छात्रों ने विकसित की हैं।
इसके अलावा प्रदर्शनी में लगाए गए "माइंड टू मार्केट" मंडप में मनुष्यों, जानवरों और पेड़-पौधों के लिए लाभदायक सामुदायिक ज्ञान के आधार पर जड़ी-बूटियों से तैयार उत्पाद (हर्बल प्रोडक्ट्स) भी प्रदर्शित किए जाएंगे। समावेशी नवाचार को बढ़ावा देने की राष्ट्रपति की वचनबद्धता के अनुरूप आयोजित यह प्रदर्शनी छात्रों, निवेशकों, उद्यमियों और डिजायनरों को नवाचार के आंदोलन में शामिल होने और उन्हें समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करती है।
प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन स्कूली छात्रों के लिए "विचार" नामक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उत्कृष्ट विचारों के लिए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए नॉर्थ एवेन्यू के निकट राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से प्रवेश किया जा सकता है। मुगल गार्डेन के दर्शक भी इस प्रदर्शनी में जा सकते हैं।