स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 March 2014 09:48:29 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से सूडान के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। सूडान के उद्योग मंत्री अल सीमाह अल सिद्दिक अल नौर के नेतृत्व में सूडान के वित्त और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था राज्य मंत्री मागडी हसन यासीन सहित भारत आए प्रतिनिधिमंडल ने डॉ फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात भी की और दोनों देशों के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
डॉ अब्दुल्ला ने बताया कि भारत और सूडान के पास अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में अच्छी संभावना है। उन्होंने सूडान में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के विकास के लिए भारत की ओर से सहयोग की पेशकश की। वार्ता के दौरान विशेष रूप से पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जैव पदार्थ और छोटे हाईड्रो संसाधनों के विकास के लिए संभावित सहयोग के क्षेत्रों पर जोर दिया गया।