स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमेरिका में और अधिक ऊर्जा सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 11 March 2014 10:44:41 PM

नई दिल्‍ली। भारत और अमरीका ऊर्जा क्षेत्र में और अधिक सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं। नई दिल्‍ली में आज भारत-अमेरिका ऊर्जा संवाद में दोनों देश वैज्ञानिक सहयोग, प्रौद्योगिकी नवीनीकरण के लिए अनुसंधान और विकास तथा पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी तथा उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए। योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ मोनटेक सिंह अहलूवालिया तथा अमरीकी ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ अर्नेस्‍ट मोनीज़ ने संवाद में भाग लेने के बाद नई दिल्‍ली में प्रेस के साथ बातचीत की। उन्‍होंने यह आशा जताई कि संवाद से दोनों देशों के बीच व्‍यवसाय-दर-व्‍यवसाय सहयोग बढ़ेगा। व्‍यापार तथा उचित विनियामक रूपरेखा से दोनों देशों की अर्थव्‍यवस्‍था तथा वहां के लोगों का सतत विकास होगा।
ऊर्जा संवाद में कोयला, तेल और गैस, नई प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली और ऊर्जा कार्यकुशलता एवं सतत विकास से संबद्ध 6 में से 5 कार्यदलों ने पिछले पांच दिनों के दौरान बैठकें कीं, जिनमें विशेषज्ञ अधिकारी शामिल हुए। अमेरिका-भारत संयुक्‍त स्‍वच्‍छ ऊर्जा अनुसंधान और विकास केंद्र ने सौर ऊर्जा, उन्‍नत जैव ईंधन की प्रगति और पीएसीई-आर के तहत ऊर्जा कार्य कुशलता बनाये रखने से संबंधित मुद्दों को उठाया। सौर ऊर्जा, ऊर्जा कार्य कुशलता बनाये रखने तथा दूसरी पीढ़ी जैव-ईंधन से संबंधित अनुसंधान और विकास परियोजनाओं पर उन्‍नत स्‍वच्‍छ ऊर्जा की साझेदारी पीएसीइ-अनुसंधान और विकास (पीएसीइ-आर) कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2009 में भारत-अमेरिका ऊर्जा सुरक्षा और स्‍वच्‍छ ऊर्जा पर सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए थे।
भारत और अमेरिका ने स्‍वच्‍छ ऊर्जा पहुंच (पीइएसीइ) तथा एयर कंडिशनिंग क्षेत्र के लिए मांग की साझेदारी के लिए दो अलग-अलग समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर भी किए। ऊर्जा पहुंच को बढ़ाने तथा कई प्राथमिकता प्राप्‍त गतिविधियों को संचालित करने के लिए सितंबर 2013 में स्‍वच्‍छ ऊर्जा (पीइएसीइ) के माध्‍यम से ऊर्जा पहुंच को बढ़ाने पर समझौता ज्ञापन की शुरूआत की गई। डॉ अहलुवालिया ने कहा कि अमरीकी ऊर्जा सचिव डॉ अर्नेस्‍ट मोनीज़, सिविल न्‍यूक्‍लियर कार्यदल की बैठक का अवलोकन करने के लिए कल मुंबई में होंगे। इससे इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के कार्य में सहायता मिलेगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]