स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 March 2014 06:49:56 PM
नई दिल्ली। कतर के अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य मंत्रालय के अवर सचिव सुल्तान बिन राशिद अल खातेर के नेतृत्व में 18 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 25-26 मार्च को भारत का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में भारत में कतर के राजदूत, अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, कतर निवेश प्राधिकरण, हस्साद फूड, कतर सेंट्रल बैंक, कतर पेट्रोलियम इंटरनेशनल, कतर एयरवेज और मुंतजत एवं कतर हॉस्पिटेलिटी के आला अधिकारी शामिल थे।
भारत की ओर से बातचीत में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव डॉ अरविंद माया राम, कतर में भारत के राजदूत तथा वित्त, विदेश मंत्रालय, लघु एवं मध्यम उद्योग, औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन, विनिवेश, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, उर्वरक, नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने निवेश, बैंकिंग एवं वित्त, उर्जा, पेट्रो रसायन, उर्वरक, नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन सहित अनेक विषयों और द्विपक्षीय प्रस्तावों पर चर्चा की।