स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 31 March 2014 07:04:14 PM
जकार्ता। इंडोनेशिया में बहुस्तरीय मानवीय सहायता/ आपदा राहत अभ्यास 'कोमोडो' किया जा रहा है। 'कोमोडो' 28 मार्च को शुरू हुआ था जो 3 अप्रैल तक चलेगा। इस अभ्यास में भारत, इंडोनेशिया, अमरीका, चीन, रूस, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई, थाइलैंड, वियतनाम, फिलिपींस और लाओस भाग ले रहे हैं। भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व चेतक के साथ आइएनएस सुकन्या पोत कर रहा है।
'कोमोडो' अभ्यास तीन चरणों में छह दिन की अवधि में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हार्बर फेज, सी फेज और सिविक मिशन फेज शामिल हैं। हार्बर फेज के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में मानवीय सहायता/ आपदा राहत के बारे में टेबल टॉप अभ्यास, आपदा राहत कमान पोस्ट अभ्यास, खेल और सामाजिक अंतःक्रिया शामिल हैं।