स्वतंत्र आवाज़
word map

सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्‍कारों के लिए नामांकन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 10 June 2014 05:54:52 PM

national communal harmony establishment

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत स्‍वायतशासी निकाय, राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्‍ठान (फाउंडेशन) (एनएफसीएच) 1996 से सांप्रदायिक सद्भावना के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान कर रहा है। वर्ष 2014 के पुरस्‍कारों के लिए सांप्रदायिक सद्भावना और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने संबंधी उल्‍लेखनीय योगदान करने वाले योग्‍य व्‍यक्तियों और संस्‍थानों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। सांप्रदायिक सद्भावना संबंधी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार 2014 में योग्‍य व्‍यक्तियों को एक प्रशस्‍ति पत्र और पांच लाख रूपए नकद तथा संस्‍थान को प्रशस्ति पत्र तथा 10 लाख रूपए दिए जाएंगे।
सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्‍कार के लिए योग्‍य व्‍यक्तियों का 10 वर्ष के कार्य से और संस्‍थानों का पांच वर्ष के कार्य से आंकलन किया जाएगा। योग्‍य प्रस्‍तावकों के नामांकन पत्र सचिव, राष्‍ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्‍ठान, नौवीं मंजिल, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्‍ली 110003 को 30 जून 2014 तक भेजे जा सकते हैं। इस संबंध में विस्‍तृत ब्‍यौरा प्रतिष्‍ठान की वेबसाइट www.nfch.nic.in पर देखा जा सकता है अथवा प्रतिष्‍ठान के कार्यालय से प्राप्‍त किया जा सकता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]