स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 June 2014 01:52:16 PM
नई दिल्ली। वर्ष 2013 का विख्यात भारत रत्न जेआरडी टाटा पुरस्कार भारतीय विमान प्राधिकरण के सदस्य (एयर नेविगेशन सर्विसेस) वी सोमासुंदरम को प्रदान किया गया है। एयरोनोटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि सोमासुंदरम ने सुरक्षा, दक्षता तथा एयरस्पेस की क्षमता के लिए न केवल एएनएस में सुधार के लिए अपना भारी योगदान दिया है, अपितु सीमलैस एटीएस एवं अंतर्राष्ट्रीय सौहार्द की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इससे पहले भी उन्हें लगातार तीन वर्ष के लिए अंतर्राष्ट्रीय एटीसी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
एएसआई एयरोनोटिकल एयरस्पेस विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं उपलब्धियों के लिए पहचान और उत्कृष्टता के आधार पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करता है। एएसआई द्वारा दिए जाने वाले अन्य पुरस्कारों में भारत रत्न जेआरडी टाटा पुरस्कार सिविल एविएशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है।