स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 June 2014 01:57:32 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार मंत्रिमंडलीय स्थायी समितियों को समाप्त करने का फैसला किया है। ये समितियां हैं-प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पर मंत्रिमंडलीय समिति। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इसके कार्य कैबिनेट सचिव के अंतर्गत समिति करेगी। दूसरी है-मूल्यों पर मंत्रिमंडलीय समिति। इस समिति के कार्य आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति देखेगी। तीसरी है-विश्व व्यापार संगठन मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति। आर्थिक मामलों पर अब मंत्रिमंडलीय समिति इस समिति का कार्य करेगी और आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण मंत्रिमंडलीय समिति इसका कार्य करेगी। चौथी है-भारत संबंधी मुद्दों की विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पर मंत्रिमंडलीय समिति। इस क्षेत्र में प्रमुख फैसले पहले ही लिए जा चुके हैं और शेष मुद्दे आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति के समक्ष भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री नियुक्ति समिति, आर्थिक मामलों, संसदीय मामलों, राजनीतिक मामलों और सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति का पुनर्गठन करेंगे।