स्वतंत्र आवाज़
word map

रूस भारत का भरोसेमंद मित्र-नरेंद्र मोदी

रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन की मोदी से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 June 2014 01:48:44 PM

pm narendra modi and prime minister of russia

नई दिल्‍ली। रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करके उन्‍हें अपने राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन की ओर से अभिवादन प्रस्‍तुत किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका देश भारत के साथ संबंधों को और मजबूत तथा खासतौर से आपसी रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ़ बनाना चाहता है। प्रधानमंत्री ने रूस को भारत का ऐसा भरोसेमंद मित्र बताया जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है और मुश्किल दिनों में भारत के साथ खड़ा रहा है। उन्‍होंने रूस को रक्षा मामलों में भारत का प्रमुख भागीदार बताया और कहा कि देश में रूस के लिए बहुत ज्‍यादा सद्भाव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस के इन संबंधों को और बुलंदी तक पहुंचाने की इच्‍छा जाहिर की है। उन्‍होंने हाल की 14 जून को आईएनएस विक्रमादित्‍य के सिलसिले में अपनी यात्रा की चर्चा की। इसके लिए उन्‍होंने रूस के उपप्रधानमंत्री रोगोजिन को धन्‍यवाद दिया और कहा कि रूस ने भारत की नौसैनिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष में होने वाली शीर्ष बैठक के दौरान वह राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात का उम्मीदों से इंतजार कर रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]