स्वतंत्र आवाज़
word map

मंत्रिमंडलीय समितियों का पुनर्गठन हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 June 2014 05:36:16 PM

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छ: मंत्रिमंडलीय समितियों-मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति, आवास पर मंत्रिमंडलीय समिति, आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति, संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति और सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति का पुनर्गठन कर दिया है। मंत्रिमंडलीय समितियों में जो सदस्‍य होंगे वो इस प्रकार हैं-नियुक्ति की मं‍त्रिमंडलीय समिति ‌के सदस्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह। आवास की मं‍त्रिमंडलीय समिति के सदस्‍य भी राजनाथ सिंह केंद्रीय गृहमंत्री, अरूण जेटली वित्‍त कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री, एम वैंकेया नायडू केंद्रीय शहरी विकास आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री, नितिन जयराम गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग शिपिंग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री बनाए गए हैं।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के सदस्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय विदेश और प्रवासी मामलों की मंत्री सुषमा स्‍वराज, वित्‍त कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री अरूण जेटली, केंद्रीय शहरी विकास आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री एम वैंकेया नायडू, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री नितिन जयराम गडकरी, केंद्रीय रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, केंद्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी और कानून एवं न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू पूसापति, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह बनाए गए हैं।
विशेष आमंत्रित सदस्‍य धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), पीयूष गोयल केंद्रीय उर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभाग)। संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति सदस्‍य राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, अरूण जेटली, एम वैंकेया नायडू, डॉ नजमा हेपतुल्‍ला केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री, रामविलास पासवान केंद्रीय उपभोक्‍ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, अनंत कुमार केंद्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री, रविशंकर प्रसाद केंद्रीय संचार मंत्री। अन्य विशेष आमंत्रित सदस्‍य हैं-स्‍मृति जुबिन ईरानी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, संतोष कुमार गंगवार केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)। राजनीतिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति सदस्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्‍वराज, अरूण जेटली, एम वैंकेया नायडू। नितिन जयराम गडकरी, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजपति राजू पूसापति, अंनत गीथे, हरसिमरत कौर बादल। सुरक्षा मामलों पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्री, अरूण जेटली सदस्य बनाए गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]