स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 22 June 2014 11:56:12 PM
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की मंडल रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) सदस्य बिंदू बोरा ने रेल किराए में बढ़ोत्तरी को जायज ठहराया है। रेल प्रबंध को चाक चौबंद बनाने, बुलेट ट्रेन जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए यात्री किराए में मामूली वृद्धि को अपरिहार्य बताते हुए बिंदू बोरा ने कहा कि एनडीए सरकार का यह कदम व्यापक जनहित व राष्ट्रहित में है।
बिंदू बोरा ने कहा कि उन्होंने रेलमंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखकर रेल परिवहन को सुदृढ़ बनाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की थी, क्योंकि वर्तमान रेल व्यवस्था यात्रियों के लिए तकलीफदेह है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2014-15 के पूर्ण रेल बजट में यात्री सुविधाओं में व्यापक बढ़ोत्तरी होगी तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।