स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 26 June 2014 04:20:27 PM
नई दिल्ली। ग्लोबल एडवर्टाइज़र ने बांद्रा में 120X140 फुट की एशिया की सबसे बड़ी होर्डिंग लगाई है और आउटडोर पब्लिसिटी में 18 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे किए हैं, जिसके लिए ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता को दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित एक कार्यक्रम "द इंडियन आइकॉन" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इंडियन आइकॉन (टीआईआई) पुरस्कार विश्व स्तर पर भारत की पहचान बनाने में लोगों के महान योगदान के लिए सभी क्षेत्रों के लोगों के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।
सम्मान कार्यक्रम में संजीव गुप्ता के साथ क्रिकेटर कपिल देव, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और बॉलीवुड अभिनेता अरुण बख्शी को भी उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए टीआईआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और "द इंडियन आइकॉन" पुरस्कार की जूरी मेंबर को धन्यवाद देता हूं, यह पुरस्कार मेरी पूरी टीम को जाता है, जिसके बिना यहां तक पहुंचना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि जब लोग मिलकर चलते हैं, तब एक सफल कंपनी तैयार होती है।