स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 28 June 2014 04:40:09 PM
नई दिल्ली। भारत में नीदरलैंड के राजदूत अलपोंसस स्टोलिंगा ने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मिलकर उन्हें भारत और नीदरलैंड के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। अलपोंसस स्टोलिंगा ने कृषि, दूध उत्पादन, फसल कटाई पश्चातप्रबंधन और शीत श्रृंखला सुविधा से जुड़ी उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आए बदलावों की जानकारी दी।
नीदरलैंड के राजदूत ने आशा व्यक्त की कि भारत और नीदरलैंड के बीच जारी वार्ता पर इस वर्ष हॉलैंड के प्रधानमंत्री की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नए सिरे से जोर दिया जाएगा। विचार-विमर्श के लिए जो तीन मुद्दे सामने आए, उनमें भारत-नीदरलैंड कृषि कार्य योजना के अधीन प्रगति की समीक्षा करना, सहकारी शासन प्रारूप और राबो बैंक तथा वैगनेजियन युनिवर्सिटी ऑफ नीदरलैंड के साथ अनुसंधान सहयोग शामिल हैं।
कृषि मंत्री ने राजदूत को बताया कि उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में सीमांत और लघु किसानों को सहायता देना, सिंचाई, मृदा उर्बरा कार्ड के लिए व्यापक कार्यक्रम, पशुओं की स्वदेशी नस्ल को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्थाओं तक पहुंच कायम करने के लिए सहकारी समितियों और किसान संगठनों पर जोर देना शामिल है।