स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 28 July 2014 04:32:38 PM
नई दिल्ली। भारत में पिछले साल के दौरान लोगों ने कुल 3924 बच्चे गोद लिए, जबकि वर्ष 2011-12 में 5964 बच्चे गोद लिए गए थे। देश में बच्चे गोद देने वाली संस्थाओं में बच्चे उपलब्ध होने पर उन्हें गोद लेने की प्रक्रिया में औसतन छह से आठ माह का समय लगता है। लोकसभा में यह जानकारी महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
मेनका गांधी ने बताया कि सरकार को देश में बच्चे गोद लेने के वर्तमान नियमों, दिशा-निर्देशों को आसान बनाने के लिए महिला संस्थानों सहित विभिन्न पक्षों से सुझाव मिले हैं, इनमें से अधिकांश सुझाव गोद लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने और लगने वाले समय को कम करने से संबंधित हैं। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इन सुझावों को बाल सुधार कानून बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के मसौदे-2014 में शामिल किया है।