स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 August 2014 02:26:38 PM
मास्को। भारतीय वायु सेना और रूसी संघ वायु सेना (आरएफएएफ) के बीच आपसी रिश्तों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से कल रूस में कैस्पियन सागर के निकट अस्त्राखान क्षेत्र में ‘एक्स एविया इंद्रा-2014’ का शुभारंभ हुआ। यह अभ्यास 5 सितंबर 2014 तक जारी रहेगा। इससे दोनों ही देशों की सेनाओं को सर्वोत्तम तरीकों का आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही दोनों देशों की सेनाओं को भविष्य में और ज्यादा पेशेवर तरीके से एक-दूसरे से संपर्क साधने का अवसर मिलेगा।
‘एक्स एविया इंद्रा-2014’ दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच अपनी तरह का पहला अभ्यास है और इसे सैन्य रिश्तों में मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है। इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और आरएफएएफ के फाइटर पॉयलट, हेलिकॉप्टर पॉयलट, मिसाइल कॉम्बैट क्रू और अभियंता हिस्सा लेंगे। अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के फाइटर और हेलिकॉप्टर पॉयलट रूसी संघ वायु सेना (एसयू-30एसएम लड़ाकू विमान, एमआई-17 और एमआई-35 हेलिकॉप्टर) के विमान में रूसी पॉयलट के साथ मिशन में हिस्सा लेंगे, वहीं, मिसाइल कॉम्बैट क्रू रूसी वायु सेना के अपने समकक्ष के साथ संवाद करेंगे और वायु रक्षा अभ्यासों में भाग लेंगे।