स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 31 August 2014 12:31:39 AM
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संगठन सांप्रदायिक सौहार्द के लिए राष्ट्रीय फाउंडेशन (एनएफसीएच) राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर 1 सितंबर 2014 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेड सेंटर में 'शांति और सौहार्द प्रोत्साहन: अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं का सामाजिक अलगाव- चुनौतियां और निदान' विषय पर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन कर रहा है। इस समारोह का आयोजन सामाजिक सौहार्द, शांति तथा भाई-चारे को विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के जरिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
भारत में महिलाओं के सामाजिक अलगाव से समाज के विकास में गंभीर रूकावट आ रही है। यह सामाजिक सौहार्द में व्यवधान के प्रमुख कारणों में एक है और इस तरह यह विषय सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व का है। एनएफसीएच अनाथ बच्चों तथा सामाजिक हिंसा के शिकार हुए बच्चों को वित्तीय मदद देता है। यह संगठन सांप्रदायिक सौहार्द तथा राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करने के लिए अन्य गतिविधियां भी चलाता है। इस कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ तथा महत्वपूर्ण अतिथियों, सरकारी अधिकारियों तथा नीति निर्धारकों के भाग लेने की आशा है।