स्वतंत्र आवाज़
word map

गृहमंत्री को मणिपुर के नगा संगठनों से आशा

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर स्थिति की समीक्षा

'केंद्र सरकार संबद्ध विषयों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 4 September 2014 03:24:40 PM

union home minister rajnath singh

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल वीके दुग्गल, मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, उपमुख्यमंत्री गईखनगम तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मणिपुर की स्थिति की समीक्षा की और नगा संगठनों के आर्थिक नाकेबंदी के आह्वान की वापसी की आशा व्‍यक्‍त की। भारत सरकार हाल की घटनाओं से बने तनाव के माहौल के संदर्भ में मणिपुर की स्थिति से अवगत है और यह दोहराया जा रहा है कि भारत सरकार सभी संबद्ध विषयों का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य से वार्ताकार के रुप में आरएन रवि को नियुक्त किया है और उन्हें समयबद्ध रुप से समाधान के लिए वार्ता करने का अधिकार दिया है, लेकिन ऐसी बातचीत के लिए उचित माहौल का होना आवश्यक है। भारत सरकार ने सभी संबद्ध लोगों से अपील की है कि वे सद्भाव का माहौल बनाए रखने में मदद करें और हिंसा से बचें, इसलिए भारत सरकार आशा करती है कि नगा संगठन आर्थिक नाकेबंदी एवं राष्ट्रीय परियोजनाओं पर पाबंदी के अपने आह्वान को वापस ले लेंगे। नाकेबंदी से लोगों को गंभीर असुविधा और कठिनाई होगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]