स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 8 September 2014 02:57:51 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बाढ़ राहत प्रयासों में सहायता देने की पेशकश की है। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि यह बड़ी चिंता की बात है कि लौटते हुए मॉनसून की बारिश ने हमारे दोनों देशों के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है, उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बारिश और इसके परिणामस्वरुप आई बाढ़ से हुई क्षति अभूतपूर्व है।
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि जम्मू और कश्मीर में हालात की समीक्षा करने के दौरान मुझे बताया गया कि नियंत्रण रेखा के उस पार के क्षेत्रों में भी जान और माल की उतनी ही क्षति हुई है, प्रभावित लोगों के कष्ट से मैं मर्माहत हूं और उनके तथा उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। उन्होंने लिखा कि जरूरत के इस क्षण में मैं आपको हर उस सहायता की पेशकश करता हूं, जिसकी आवश्यकता आपको पाकिस्तान सरकार द्वारा उठाए जाने वाले राहत कदमों में पड़ेगी, जब भी आपको जरूरत पड़ेगी, हमारे संसाधन आपकी सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे।