स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 28 September 2014 05:31:50 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उमा भारती ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं, कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्त्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।