स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 7 November 2014 02:56:45 AM
सिंगापुर। सिंगापुर ने भारत में एक नए स्मार्ट सेटेलाइट शहर और आंध्रप्रदेश की नई राजधानी को विकसित करने के अलावा शहरी विकास क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी में दिलचस्पी ली है। भारत के शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग और वहां के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सेवामुक्त मंत्री चोक तोंग के बीच सिंगापुर में अलग-अलग बैठकें हुईं। दोनों पक्षों ने भारत के शहरी आवासीय कार्यक्रम, विरासत शहरों के विकास, 500 कस्बों और शहरों में बुनियादी ढांचे के विकास और 100 नए स्मार्ट शहर बनाने की पहल के संदर्भ में सहयोग के क्षेत्रों में आगामी समीक्षा और मजबूत कदम उठाने के लिए समितियों के गठन का फैसला किया।
सिंगापुर ने आंध्रप्रदेश की नई राजधानी के विकास की परियोजना को अपने हाथ में लेने की उत्सुकता जताई है। वैंकेया नायडू और सिंगापुर के नेताओं के बीच शहरी क्षेत्र में भारत की पहल को लेकर एक-दूसरे के साथ व्यापक सहयोग पर भी विचार-विमर्श हुआ। सिंगापुर के दो प्रमुख नेताओं का कहना था कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और लोकप्रियता से भारत में प्रयोजन, गतिशीलता और क्रियाशीलता में एक नई चेतना आई है। वैंकेया नायडू ने उन्नत परिवहन प्रणाली, ई-शहरी प्रशासन सहित सेवाओं, जल प्रबंधन, पुनर्चकण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को स्मार्ट शहरों में प्रोत्साहन देने के लिए सिंगापुर से सहायता करने की अपील की।