स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 15 December 2014 04:19:17 AM
नई दिल्ली। प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) और रूस की समाचार एजेंसी 'तास' ने एक दूसरे के समाचारों के आदान-प्रदान में सहयोग से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर वार्ता के बाद इन दोनों नेताओं की उपस्थिति में पीटीआई के प्रधान संपादक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमके राजदान और 'तास' के महानिदेशक सर्गे मिखायलोव ने इस संबंध में दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। समझौते के तहत दोनों समाचार एजेंसियों के बीच उनके पेशेवर संबंध के तहत संपादकीय स्टाफ, विशेषज्ञों, पत्रकारों, प्रेस फोटोग्राफरों और वरिष्ठ प्रबंधकों के बीच संपर्क के जरिए तकनीकी सहायता और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान किया जाएगा।