स्वतंत्र आवाज़
word map

फलस्तीन की यूएन में प्रस्ताव की योजना

शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए यूरोपीय वार्ता

अमेरिका संयुक्तराष्ट्र में वीटो शक्ति का इस्तेमाल करता है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 15 December 2014 04:56:57 AM

map of gaza patti in israel

न्यूयॉर्क। शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के यूरोपीय वार्ता शुरू करने के साथ ही फलस्तीनी नेतृत्व ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव लाने की योजना रखता है, जिसमें क्षेत्र से इस्राइली कब्जा हटाने को लेकर दो साल की समयसीमा तय की जाएगी। अमरीका के ये कूटनीतिक प्रयास तब सामने आए हैं, जब संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन को देश के रूप में मान्यता दिलाने की दिशा में यूरोपीय नेतृत्व में एक अभियान चल रहा है। अमेरिका इस तरह के कदमों को अवरुद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लगातार अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल करता रहा है, वह इसे इस्राइल विरोधी मानता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जॉन केरी अब यूरोपीय स्थिति के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं।
फलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे 2016 के अंत तक इस्राइली कब्जा खत्म कराने पर आगामी दिनों में एक संयुक्त राष्ट्र मसौदा प्रस्ताव पेश करेंगे। फलस्तीनी मुक्ति संगठन के सदस्य वासेल अबू यूसुफ ने रामल्ला में एक बैठक के बाद कहा कि फलस्तीनी नेतृत्व ने कब्जा खत्म कराने के लिए अपनी परियोजना पर मतदान के लिए अगले बुधवार को सुरक्षा परिषद में जाने का फैसला किया है। इस्राइली विदेश मंत्रालय ने रोम में हो रही जॉन केरी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से पहले टिप्पणी करने से इंकार किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोम में रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के साथ तीन घंटे तक वार्ता करने के साथ जॉन केरी ने कल अपनी यात्रा की शुरुआत की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]