स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 December 2014 01:03:16 PM
लाहौर। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मिया नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ विपक्षी नेता और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान का जेहाद जारी है। इमरान खान के समर्थकों ने सोमवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन करते हुए लाहौर की सभी प्रमुख सड़कों को बंद रखा। गौरतलब है कि मई 2013 के आम चुनाव में कथित रूप से हेराफेरी की जांच संबंधी मांग को लेकर इमरान खान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इमरान खान ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, इससे पहले कराची शहर विरोध प्रदर्शन के दौरान थम सा गया था, इसी तरह का आलम सोमवार को लाहौर में भी था। लाहौर में प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों ने भी पीटीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इमरान खान के समर्थक शहर में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बलपूर्वक बंद करा रहे हैं। किसी भी हिंसा को रोकने के मद्देनज़र शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।