स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 20 December 2014 05:15:38 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद से मुलाकात पर बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान की सराहना की। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि जब बांग्लादेश अपनी स्वतंत्रता अभियान की सफलता का उत्सव मना रहा है, उस समय मुझे ‘मुक्ति-योद्धा’ मोहम्मद अब्दुल हामिद का स्वागत करने का मौका मिला।
बैठक के दौरान दोनों देशों में समृद्धि लाने के लिए और इस क्षेत्र में विकास और प्रगति के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच आर्थिक सहयोग और संपर्क के महत्व पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और बांग्लादेश को आगे बढ़कर पहल करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद को उन्हें बांग्लादेश आने के निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अवसर मिलने पर जल्द ही बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।