स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 23 December 2014 05:51:01 AM
नई दिल्ली। युवा मामलों और खेलकूद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार युवा वर्ग में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है, ताकि उससे भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने में योगदान मिल सके। आज नई दिल्ली में सुधार गतिविधियों के बारे में एक वेब पोर्टल की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने हॉल ही में डिजिटल इंडिया की शुरूआत की है और यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जो समाज को अंकीय रूपसे एवं ज्ञान की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि ई-गर्वनेंस के लिए टेक्नालॉजी वेंचर्स बहुत कारगर होते हैं, जो उन लोगों के लिए हैं, जो दुर्गम और दूर-दराज़ के स्थानों से मुख्यधारा में आते हैं और देश की विकास की गतिविधियों में शामिल होते हैं। ये बहुत प्रभावी साधन सिद्ध होते हैं।
उल्लेखनीय है कि सर्बानंद सोनोवाल ने अपने मंत्रालय में युवाओं के विकास की अनेक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है, जिसकी अनेक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रगतिशील विचारों और एक कर्मठ युवा होने के कारण सर्बानंद सोनोवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंददीदा मंत्रियों में गिने जाते हैं। सर्बानंद सोनोवाल अपने मंत्रालय के साथ-साथ असम की राजनीति पर भी पूरी नज़र गड़ाए हुए हैं और हो न हो एक दिन यह सुनने को भी मिलेगा कि भाजपा सर्बानंद सोनोवाल को असम विधानसभा चुनाव का चेहरा बना रही है। यह वेब पोर्टल युवा मामलों और खेलकूद मंत्रालय की सुधार गतिविधियों को प्रमुखता से फोकस करता है।