स्वतंत्र आवाज़
word map

सपाईयों ने मनाया चौधरी साहब का जन्मदिन

किसानों के मसीहा थे चौधरी साहब-फकीर चंद नागर

सपा के सूरजपुर जिला कार्यालय पर हर्षोल्लास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 December 2014 01:43:48 AM

chaudhary charan singh

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी की गौतमबुद्धनगर इकाई ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह का 112वां जन्मदिन सपा के सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सपा के जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, चौधरी साहब आजीवन किसानों के हितों एवं अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश की स्वाधीनता के लिए एवं आजादी के बाद देश के गरीब किसान एवं मजदूरों के स्वालंबन के लिए उन्होंने सराहनीय काम किए, उनके विचार एवं आदर्शों की आज कहीं अधिक आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा संघर्ष और ईमानदारी को सर्वोपरि माना, इसी का नतीजा था कि उन्होंने विलायत से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अपने बेटे अजित सिंह की जगह खाटी समाजवादी किसान और मजदूर की लड़ाई लड़ने वाले मुलायम सिंह यादव को अपना राजनैतिक वारिस माना। इस मौके पर सपा के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा पिछले कुछ समय से केंद्र में शासन कर रही सरकारों ने किसानों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते आज देश के किसान की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है और आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाजवादी को चौधरी साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी ननका, सुरेंद्र नागर, बृजपाल राठी, नवीन भाटी, सुमित बैसोया, सुभाष भाटी, प्रोफेसर नरेशपाल, उदय, अनूप तिवारी, सुरेंद्र भाटी, उमेश विकल, दीपक नागर, अनीस अहमद, धीरज खटाना, अमित अत्री, ज्ञानेंद्र, प्रदीप रावत, शाईस्ता सैफी, ब्रजेश भारद्वाज, अनिल कुमार, प्रिया गर्ग आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]