स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 January 2013 05:59:30 AM
कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन और साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि नया कोलकाता हवाई अड्डा टर्मिनल इस बात का उदाहरण है कि कैसे सार्वजनिक क्षेत्र भी विश्वस्तरीय सुविधाओं का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता पूर्व का प्रवेश द्वार है। विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में पश्चिम से पूर्व की ओर दिशात्मक बदलाव को देखते हुए यह एयरपोर्ट भारत की पूर्व की ओर देखो नीति के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई अड्डे देश के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी शहर की पहली छवि वहां स्थित हवाई अड्डे पर उपलब्ध संरचना और सुविधाओं की स्थिति पर निर्भर करती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि सभी संबंधित हितधारक मिलकर काम करें और भारत की बेहतर छवि को प्रस्तुत करें।