स्वतंत्र आवाज़
word map

अनंत कुमार गृह मंत्रालय में अपर सचिव

मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने कीं नियुक्तियां

केंद्रीय पदस्‍थापनाओं में हुआ बड़ा फेरबदल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 December 2014 02:53:57 AM

govt. of india logo

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रमुख नियुक्तियों को मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश आईएएस काडर के अनंत कुमार सिंह को राजीव शर्मा आईएएस (आंध्र प्रदेश-1982) के रिक्त स्थान पर गृह मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है। अनंत कुमार सिंह पहले भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व केंद्रीय मंत्रित्वकाल में उनके निजी सचिव रह चुके हैं। इस बार वे केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के रूप में अनंत कुमार सिंह के उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के प्रति एक विवादास्पद बयान से रामपुर तिराहे पर भयानक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें राज्य सरकार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था। उनके बारे में कहा जाता है कि वे अच्छे किंतु व्यवहार में निष्ठुर हैं और ऐसी संवेदनशील जगह के लिए कतई फिट नहीं बैठते हैं, जिसका संबंध कानून व्यवस्‍था और जनसंपर्क से हो, किंतु वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पसंद जरूर हैं। देखना है कि गृह मंत्रालय में राजनाथ सिंह उन्हें क्या जिम्मेदारी देते हैं।
बहरहाल मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राघवेंद्र सिंह आईएएस (पश्चिम बंगाल-1983) अपर सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को कृषि और सहकारिता विभाग में अपर सचिव के रूप में दलीप सिंह आईएएस (हरियाणा-1982) के रिक्त स्थान पर, टी विजय कुमार आईएएस (आंध्र प्रदेश-1983) अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग को महानिदेशक कॉउंसिल फॉर एडवांसमेंट ऑफ पीपुल्स एक्शन एंड रूरल टेकनोलॉजी (सीएपीएआरटी) में रिक्ति के विरूद्ध अपर सचिव के रैंक और वेतनमान में, एमजे जोसफ आईसीएएस (1979) अतिरिक्त सचिव कार्पोरेट मामले मंत्रालय को भारत मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक के रूप में सुनील सोनी आईएएस (महाराष्ट्र-1981) के रिक्त स्थान पर अपर सचिव के रैंक और वेतनमान में नियुक्त किया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डीवी प्रसाद आईएएस (कर्नाटक-1984) संयुक्त सचिव औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अपर सचिव के रूप में, एबी जोशी आईपीओएस (1979) के रिक्त स्थान पर। दीपक कुमार आईएएस (बिहार-1984) कैडर में अपर सचिव श्रम और रोज़गार मंत्रालय में अरुण कुमार सिन्हा आईएएस (उप्र-1983) के रिक्त स्थान पर। दीपक शेट्टी आईआरएस (सीएंडसीई 1980) संयुक्त महानिदेशक (शिपिंग) जहाजरानी मंत्रालय में महानिदेशक गौतम चटर्जी आईएएस (महाराष्ट्र-1982) के रिक्त स्थान पर महानिदेशक (शिपिंग) अपर सचिव के रैंक और वेतनमान में। विजया श्रीवास्तव आईएएस (मध्य प्रदेश-1984) संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में गौतम गुहा आईएएस (1981) के रिक्त स्थान पर अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार। अजय नारायण झा आईएएस (मध्य प्रदेश-1982) ओएसडी वित्त आयोग 31.12.2014 के बाद अंजुली चिब दुग्गल आईएएस (पंजाब-1981) के स्थान पर वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग में अपर सचिव। आलोक श्रीवास्तव आईएएस (मध्यप्रदेश-1884) शिपिंग मंत्रालय में अपर सचिव। आनंद कुमार आईएएस (केरल-1984) अपर सचिव के रैंक और वेतनमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में। रश्मि शुक्ला शर्मा आईएएस (मध्य प्रदेश-1984) पंचायती राज मंत्रालय में अपर सचिव। टी जैकब आईएएस (तमिलनाडु-1984) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अपर सचिव। आलोक कुमार आईएएस (असम-1984) केंद्रीय सतर्कता आयोग में अपर के सचिव के रैंक और वेतनमान में सचिव के पद पर पदस्‍थापना की है।
इसके अलावा सक्षम प्राधिकारी ने कुछ मंजूरी दी हैं-वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा विभाग के सचिव गुजरात काडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हसमुख आधिया उत्तर प्रदेश काडर के 1980 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आराधना जोहरी की अनुपस्थिति में 24/12/2014 से 2-1-2015 तक वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आराधना जौहरी छुट्टी पर हैं। कोयला मंत्रालय के सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (यूपी-81) अनिल स्वरूप 2-1-2015 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (केएन-80) अनूप के पुजारी की अनुपस्थिति के दौरान खनन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]