स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 27 December 2014 05:07:51 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त, कंपनी मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में दो विद्युत उपकेंद्रों की आधारशिला रखी और एक विद्युत उपकेंद्र यहां की जनता को समर्पित किया। राजघाट स्थित पावरग्रिड के 400 केवी के उपकेंद्र, प्रीत विहार स्थित दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 220 केवी के उपकेंद्र और दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के हर्ष विहार उपकेंद्र से दिल्ली में बिजली की उपलब्धता काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
अरुण जेटली ने इन अवसरों पर पावरग्रिड की मदद से दिल्ली में इन तीन उपकेंद्रों की स्थापना के लिए बिजली मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की। यह माना जा रहा है कि ये तीनों उपकेंद्र दिल्ली में बिजली का परिदृश्य बेहतर करने और यहां के वाशिंदों को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में विद्युत प्रणाली को मजबूत करने के लिए सरकार की विभिन्न परियोजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं।
दिल्ली के वाशिंदों को इन परियोजनाओं के क्रियांवयन के बाद बिजली की आपूर्ति के लिए अपने डीजल जेनरेटरों और इंवर्टर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली में पांच लाख एलईडी लाइट लगाई जाएंगी, जिन पर तकरीबन 500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन योजनाओं से दिल्ली में बिजली की खपत कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के उपभोक्ता खुद ही अपने बिजली आपूर्तिकर्ता का चयन कर सकेंगे। ये उपकेंद्र अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से तैयार किए जाएंगे, जो खासकर मध्य, पूर्वी एवं उत्तरी दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करेंगे।
केंद्रीय बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सांसद महेश गिरि और विजय गोयल राजघाट एवं प्रीत विहार में उपस्थित थे, वहीं सांसद मनोज कुमार तिवारी हर्ष विहार में उपस्थित थे। बिजली मंत्रालय एवं दिल्ली के बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पावरग्रिड के सीएमडी भी आधारशिला रखे जाने के समय मौजूद थे।