स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 January 2015 12:36:01 AM
नई दिल्ली। एके मित्तल रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष तथा भारत सरकार के पदेन प्रधान सचिव नियुक्त किए गए हैं। एके मित्तल की नियुक्ति अरुणेंद्र कुमार के सेवानिवृत्त होने पर की गई है। एके मित्तल इससे पहले रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टॉफ और भारत सरकार के पदेन सचिव थे। एके मित्तल दक्षिण-पश्चिम रेलवे मुख्यालय हुबली के महाप्रबंधक थे और दक्षिण-मध्य रेलवे मुख्यालय सिकंदराबाद के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। वर्ष 1976 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ स्टोर्स (आईआरएसएस) के अधिकारी और 7 जुलाई 1956 को जन्में एके मित्तल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं।
प्रदीप कुमार को रेलवे बोर्ड का नया मेंबर स्टाफ और भारत सरकार का पदेन सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार इससे पहले उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक थे और उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था। प्रदीप कुमार ने एके मित्तल का स्थान लिया है, जिन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवीन टंडन को रेलवे बोर्ड का नया मेंबर इलैक्ट्रिकल और भारत सरकार का पदेन सचिव नियुक्त किया गया है। नवीन टंडन इससे पहले दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक थे। नवीन टंडन रेलवे बोर्ड में एडीशनल मेंबर इलैक्ट्रिकल के रूप में काम कर रहे थे।