स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 22 January 2015 12:46:36 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) ने अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। गृहमंत्री ने आपदाओं के दौरान एनडीआरएफ के उल्लेखनीय कार्यों के लिए उसकी सराहना की। राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ के कर्मचारियों ने विभिन्न आपदाओं जैसे-जम्मू कश्मीर में बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ 10 बटालियनों के साथ कार्यरत है और सरकार एनडीआरएफ में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उसे हर संभव सहायता देगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा भी उपस्थित थे।
एनडीआरएफ के स्थापना समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने उसके कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान किए। एनडीआरएफ की स्थापना पर एक स्मारिका भी जारी की गई। इसके साथ ही एक डाक कवर भी इस अवसर पर जारी किया गया। इससे पहले अपने स्वागत भाषण में एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों में आपदा पूर्व एवं इसके उपरांत किए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि चाहे भूकंप आए या तूफान या फिर बाढ़, इन सभी विकट स्थितियों में एनडीआरएफ ने पूरी मुस्तैदी के साथ जनसामान्य को अपनी सेवाएं दी हैं।