स्वतंत्र आवाज़
word map

सड़क से जुड़े सभी काम एक साथ-गडकरी

पूर्वोत्‍तर और सीमाई सड़कों को पहली प्राथमिकता

एनएचआईडीसीएल की वेबसाइट और लोगो लांच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 January 2015 01:57:46 AM

nitin gadkari

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह में राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) की वेबसाइट और लोगो लांच किया। उन्‍होंने इस अवसर पर कहा कि पूर्वोत्‍तर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के विकास को सरकार प्राथमिकता दे रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश में उच्‍चतम मानकों वाले बुनियादी ढांचे के निर्माण एवं प्रबंधन में निगम की अहम भूमिका होगी, जिसके तहत पूर्वोत्‍तर और सीमावर्ती क्षेत्रों पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई-शासन के विचार को ध्‍यान में रखते हुए निगम इस कार्य को अंजाम देगा और इस तरह राष्‍ट्र निर्माण में व्‍यापक योगदान देगा, इस तरह के निर्माण विभिन्‍न हितधारकों को क्षमता सृजन के लिए प्रोत्‍साहित करेंगे और इससे संबंधित क्षेत्रों के नौजवानों के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।
नितिन गडकरी ने कहा कि हर सड़क आर्थिक दृष्‍टि से लाभप्रद साबित होनी चाहिए, यही कारण है कि उनका मंत्रालय परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवा के स्‍तर पर एक ही साथ भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी, रेल पुल के निर्माण इत्‍यादि से जुड़ी समस्‍याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम दरअसल भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है, जिसका गठन 18 जुलाई 2014 को हुआ था। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र एवं देश के रणनीतिक क्षेत्रों में राष्‍ट्रीय राजमार्गों और आपस में जोड़ने वाली सड़कों समेत अन्‍य बुनियादी ढांचों के सर्वेक्षण, स्‍थापना, डिजाइन, निर्माण, परिचालन, रख-रखाव और उन्‍नयन की जिम्‍मेदारी इस कंपनी को सौंपी गई है।
सड़क राजमार्ग मंत्री ने बताया कि इस तरह से जो क्षेत्रीय कनेक्‍टिविटी बढ़ेगी, उससे सीमापार व्‍यापार एवं वाणिज्‍य को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं की हिफाजत करने में मदद मिलेगी। इन प्रयासों के तहत जो बुनियादी ढांचा स्‍थापित होगा, उससे कहीं और ज्‍यादा एकीकृत व आर्थिक दृष्टि से समेकित दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्वी एशिया के निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त होगा, यही नहीं इससे स्‍थानीय लोगों को आर्थिक लाभ भी होंगे। इस कंपनी के जरिए विकास के लिए लगभग 10,000 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले रूट की पहचान की गई है। पहले चरण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 3586 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 60 कार्य कंपनी को सौंपे हैं, जिन पर कुल मिलाकर 34300 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नितिन गडकरी ने एनएचआईडीसीएल की वेबसाइट www.nhidcl.com भी लांच की और इसके साथ ही उसी साइट पर कंपनी की ई-बुक का विमोचन किया। इस समारोह में कंपनी की पहली निविदा भी जारी की गई। अरुणाचल प्रदेश स्थित अकाजान-लिकाबाली-बामे सड़क को दो लेन में बदलने के लिए यह निविदा जारी की गई है। इस निर्माण पर 272 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में सचिव एवं एनएचआईडीसीएल के पदेन अध्‍यक्ष विजय छिब्‍बर, एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार और एनएचआईडीसीएल के निदेशक (एएंडएफ) संजय जाजू भी इस समारोह में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]