स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 30 January 2015 03:13:59 AM
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग 9 फरवरी से 13 फरवरी 2015 तक संघ लोक सेवा आयोग धौलपुर हाउस शाहजहां रोड नई दिल्ली-110069 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2014 हेतु व्यक्तित्व परीक्षण, साक्षात्कार का आयोजन करेगा। आयोग ने साक्षात्कार, व्यक्तित्व परीक्षण के लिए ई-बुलावा (सम्मन) पत्रों को अपनी वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया है।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी अनुलग्नकों सहित अपना ई-बुलावा (सम्मन) पत्र डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें। उम्मीदवारों को उन्हें आबंटित स्थान पर अपने ई-बुलावा (सम्मन) पत्र के प्रिंटआउट को प्रस्तुत करना होगा, यदि ई-बुलावा (सम्मन) पत्र पर फोटोग्राफ स्पष्ट अथवा मौजूद नहीं है, तब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सत्यापन के लिए समरूप फोटोग्राफ तथा पहचान संबंधी प्रमाण जैसे-पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के साथ व्यक्तित्व परीक्षण, साक्षात्कार स्थल पर आएं। इस व्यक्तित्व परीक्षण, साक्षात्कार के लिए आयोग के जरिए कोई कागजी बुलावा (सम्मन) पत्र जारी नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार की विसंगति के मामले में उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केंद्र पर स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या-23381125, 23098543 और 23385271 पर संपर्क कर सकते हैं।