स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 30 January 2015 04:44:47 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (एनडीआरएफ) के तहत राज्यों को केंद्रीय सहायता के लिए उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक की अध्यक्षता की। वित्त मंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह तथा कृषि, वित्त और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विचार-विमर्श में भाग लिया। पिछले वर्ष के दौरान गंभीर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों में केंद्रीय दल के दौरों के आधार पर प्रस्तावों की समिति ने जांच की। उच्च स्तरीय समिति ने जम्मू-कश्मीर, केरल, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और हरियाणा के संबंध में एनडीआरएफ से सहायता देने का निर्णय लिया।