स्वतंत्र आवाज़
word map

स्वच्छ भारत पर स्मारक डाक टिकट

स्वच्छता पर बच्चों का डिजाइन डाक टिकट बना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 31 January 2015 03:58:49 AM

commemorative postage stamp on clean india

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 'शहीद दिवस' के मौके पर केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैय्या नायडू और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ स्वच्छ भारत विषय पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वच्छता को इस देश की संस्कृति का हिस्सा बनाना चाहती है।
डाक टिकटों के डिजाइन का चयन इस विषय पर आयोजित एक प्रतिस्पर्धा में बच्चों के बनाए गए डिजाइनों में से किया गया है। एम वेंकैय्या नायडू ने इस अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आने से स्वच्छता अभियान एक जन-आंदोलन के रूप में पूरे देश में फैल जाएगा। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता के दिल के विषय 'स्वच्छता' पर डाक टिकट जारी करना, उन्हें सही श्रद्धांजलि है। डाक विभाग में आयोजित एक समारोह में स्वच्छ भारत विषय पर तीन स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया गया।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर 2014 पर स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था। यह मिशन भारत को हर तरह से स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य देश के सभी घरों में शौचालय की सुविधा मुहैया कराना भी है, साथ ही मिशन के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है। स्मारक डाक टिकटें और स्वच्छ भारत विषय पर एक लघु विवरणिका जारी किया जाना स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]