स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 February 2015 05:52:16 PM
नई दिल्ली। देश में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 2000 ग्रेड-पे और 5200-20,200 के वेतनमान में 62,390 राईफलमैन, कांस्टेबलों की रिक्तियां हैं, जिन्हें 4 अक्टूबर 2015 को होने वाली कांस्टेबल/ जीडी परीक्षा-2015 में भरा जाएगा। इन केंद्रीय सुरक्षाबलों में 6,583 रिक्तियां सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सुरक्षित रखी गई हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर के लिए 1,631 रिक्तियां चिन्हित की गई हैं। इनमें भी राज्य के 11 सीमावर्ती जिलों के लिए 447 पद सुरक्षित रखे गए हैं। सफल प्रतियोगियों को केंद्रीय सुरक्षाबल की यूनिटों सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय जांच ब्यूरो, सचिवालय सुरक्षा बल और असम राईफलस में जीडी राईफलमैन, जीडी/ कांस्टेबल के पद पर सेवा का अवसर मिलेगा।
केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए यह लिखित परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 15 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के लिए उर्दू लिपि वाली कश्मीरी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बंगाली, असमी, मणिपुरी और मिजो भाषाएं शामिल हैं। लिखित परीक्षा से पहले शारीरिक परीक्षाएं-पीएसटी और पीईटी का आयोजन किया जाएगा। वे उम्मीद्वार, जो पीएसटी और पीईटी परीक्षण में सफल रहेंगे, उन्हें ही लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। पीएसटी के लिए जरूरी ऊंचाई पुरूषों के लिए 170 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 157 सेंटी मीटर होगी और पुरूषों के लिए छाती का माप 80 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
सिक्किम सहित जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्य के लिए उम्मीद्वारों के लिए शारीरिक स्तर में ऊंचाई और छाती के माप में छूट दी गई है। विस्तृत जानकारी एसएससी की वेबसाइट-http:ssc.nic.in पर और 24 जनवरी 2015 के रोज़गार समाचार में उपलब्ध है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एससी, एसटी, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्य के अभ्यर्थियों के लिए प्रार्थना-पत्र और फार्म प्राप्त करने की अंतिम तारीख 2 मार्च 2015 रखी गई है।