स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 February 2015 10:44:52 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस-पीएसी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी प्रबंधन प्रशिक्षण दिला रही है। पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने 'मिंटीगेशन एंड मैनेजमेंट आफ कैमिकल, वायोलॉजिकल, रेडियोजिकल एंड न्यूक्लियर डिजास्टर' प्रशिक्षण कार्यक्रम एनडीआरएफ में 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सहायक सेनानायक सुधीर शर्मा, दलनायक विजय सिंह और अनिल कुमार वर्मा ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सहयोग से संचालित होता है। ज्ञातव्य है कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ लखनऊ में वृहद आपदा प्रशिक्षण दिया जाता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार आयोजित कैमिकल, वायोलॉजिकल, रेडियोजिकल एंड न्यूक्लियर डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स आयोजित किया गया, जिसमें एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी गाजियाबाद के डॉ सुधीर कुमार मेडिकल आफीसर, इंस्पेक्टर गोपाल सिंह मीना, राम सिंह व नंद किशोर यदुवंशी ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। आपदा प्रबंधन कार्स के ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश वर्मा व कोर्स कोऑर्डिनेटर संजय झिल्डियाल थे। पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एवं सचिव उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड जय नारायण सिंह ने 27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक सुधीर शर्मा को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में वह इसका ज्ञान अपनी वाहिनी के जवानों को भी प्रदान करेंगे। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ लखनऊ में आपदा प्रबंधन के कार्यक्रम चलते ही रहते हैं और यह संस्थान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दे चुका है।