स्वतंत्र आवाज़
word map

गडकरी ने लांच की 'शिपिंग संवाद' वेबसाइट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 March 2015 12:06:18 AM

nitin gadkari

नई दिल्ली। केंद्रीय शिपिंग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल 'शिपिंग संवाद' वेबसाइट लांच की। इस वेबसाइट को लांच करने का उद्देश्‍य आम जनता और भारतीय नौवहन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से अनूठे विचार एवं सुझाव आमंत्रित करना है, ताकि शिपिंग, बंदरगाह और अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में सुधार संभव हो सके। इस पोर्टल के जरिए प्रस्‍तुत किए जाने वाले विचारों एवं सुझावों पर अमल के उद्देश्‍य से शिपिंग मंत्रालय इन पर गौर करेगा। समुचित विचारों एवं सुझावों को इस वेबसाइट पर डाला जाएगा। शिपिंग मंत्रालय वर्ष के पांच सर्वोत्तम योगदान का भी चयन करेगा।
शिपिंग मंत्रालय समय-समय पर नीतियों के मसौदे, नई पहलों को भी इस पोर्टल http:/shipmin.gov.in/samvad/index.phpपर अपलोड करेगा, ताकि देश के नागरिकों से मूल्‍यवान सुझाव, फीडबैक आमंत्रित किया जा सके। इससे शिपिंग मंत्रालय को पारदर्शिता लाने और देश में नीली क्रांति का सूत्रपात करने में मदद मिलेगी। इस पहल का उद्देश्‍य भारत में शिपिंग, बंदरगाहों और अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास कार्य से आम जनता और विशेषज्ञों को जोड़ना है। इससे शिपिंग मंत्रालय के प्रयासों में नई जान आएगी। सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग राज्‍यमंत्री पोन राधाकृष्‍णन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]