स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआईएसएफ को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं!

राष्ट्रपति ने सीआईएसएफ कर्मियों की बहादुरी को सलाम किया

'सीआईएसएफ राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान दे रहा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 10 March 2015 06:09:28 AM

cisf

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर उनके अधिकारियों, सैनिकों, नागरिकों, पूर्व-सैनिकों और परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है, सीआईएसएफ एक ऐसा समर्पित व्यावसायिक बल है, जो राष्ट्र के विभिन्न महत्वपूर्ण बुनियादी संसाधनों को सुरक्षा प्रदान करता है। सीआईएसएफ में निरंतर नई प्रौद्योगिकी अपनाना, कौशल विकास करना आदि तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी और लगातार बढ़ती जागरूकता का तकाजा है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि सीआईएसएफ आने वाले वर्ष में और भी अधिक ऊंचाईयों तक पहुंचेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि सीआईएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं अपनी ओर से बहादुर अधिकारियों और कर्तव्य के निर्वहन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं, जो राष्ट्र का गौरव बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सीआईएसएफ के सभी दर्जे के कर्मियों और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 46वें स्‍थापना दिवस पर सीआईएसएफ के कर्मियों की बहादुरी को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 46वें स्‍थापना दिवस पर बल के कर्मियों का उनकी उस बहादुरी और कर्तव्‍य परायणता के लिए सम्‍मान करता हूं, जिसके साथ यह बल सालों से राष्‍ट्र की सेवा कर रहा है, उन्होंने कहा कि यह बल पूरे देश की अनेक प्रमुख इकाइयों और संस्‍थाओं को सुरक्षा प्रदान कर रहा है और राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान दे रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]