स्वतंत्र आवाज़
word map

आकाशवाणी समाचार सेवा छह लाख तक पहुंची

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 March 2015 01:32:41 AM

all india radio

नई दिल्ली। ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के समाचार सेवा प्रभाग (एनएसडी) की एसएमएस से मुफ्त आकाशवाणी समाचार के पंजीकरण की संख्या छह लाख को पार कर गई है। अंग्रेजी में एसएमएस सेवा 9 सितंबर 2013 को शुरू की गई थी और अगस्त 2014 तक आंकडों की संख्या लगभग 3 लाख तक पहुंच गई। समाचार सेवा प्रभाग ने सितंबर और अक्टूबर 2014 में 9 से ज्यादा भाषाओं में एसएमएस के माध्यम से समाचारों की सुर्खियां भेजना शुरू किया और छह से अधिक भाषाओं के लिए परीक्षण लगभग पूरा हो गया है।
मुफ्त समाचार एसएमएस सेवा सितंबर 2014 में हिंदी, मराठी, संस्कृत, डोगरी और नेपाली में भी शुरू कर दी गयी थी। एक महीने की अवधि के भीतर लगभग एक लाख लोगों ने सेवा के लिए पंजीकरण किया। चार और क्षेत्रीय भाषाओं गुजराती, तमिल, मलयालम और असमी को अक्टूबर 2014 में एसएमएस सेवा के लिए जोड़ा गया। इस सेवा में समाचार सेवा प्रभाग (एनएसडी) 16 भाषाओं अर्थात गुजराती, असमी, तमिल, मलयालम, हिंदी, मराठी, डोगरी, संस्कृत, नेपाली, अंग्रेजी, बंगाली, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, अरूणाचली और कश्मीरी में एसएमएस के माध्यम से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां प्रदान कर रहा है।
एआइआर, मुफ्त समाचार एसएमएस सेवा अगले कदम के रूप में एनएसडी एसएमएस से क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय समाचार देने के लिए अपनी क्षेत्रीय समाचार इकाइयों की सेवा को विस्तारित करने की योजना बना रहा है। इस सेवा के लिए एसएमएस भेजकर रजिस्टर किया जा सकता है, एसएमएस प्रारुप है-एआईआईआर<स्पेस><भाषा कोड> और इसे 7738299899 पर भेजना होगा या वेबसाइट www.newsonair.nic.in/smsservice पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। भाषा कोड हैं-जीजे-गुजराती, एएस-असमी, टीएम-तमिल, एमएल-मलयालम, एचआई-हिंदी, एमएच-मराठी, डीओ-डोगरी, एसके-संस्कृत, एनपी-नेपाली और ईएन-अंग्रेजी। आगामी छह भाषाओं की सेवा के लिए के लिए कोड हैं-बीएन-बंगाली, ओडी-उड़िया, यूआर-उर्दू, पीएन-पंजाबी, एएल-अरूणाचली, केएस-कश्मीरी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]