स्वतंत्र आवाज़
word map

स्‍कूली पाठ्यक्रम में हो डाक टिकट संग्रहण

गुजरात के राज्‍यपाल ने किया गुजपेक्‍स का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 25 March 2015 07:09:36 AM

indian postal

अहमदाबाद। गुजरात के राज्‍यपाल ओपी कोहली ने अहमदाबाद में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय स्‍मारक में गुजरात डाक सर्किल की 13वीं राज्‍य स्‍तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी गुजपेक्‍स-2015 का उद्घाटन किया। राज्‍यपाल ने 'रिवर फ्रंट' पर विशेष कवर और डाक टिकट संग्रहकर्ता प्रफुल ठक्‍कर की लिखित पुस्‍तक 'कलेक्‍टर्स गाईड टू ब्रिटिश इंडिया बाजार कार्ड-एडवार्डियन एंड जॉर्जियन पिरियड' का लोकार्पण भी किया। राज्‍यपाल ने कहा कि यह महत्‍वपूर्ण नहीं है कि हमारे बीच कितने डाक टिकट संग्रह करने वाले हैं, लेकिन डाक टिकट संग्रह का महत्‍व काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी इतिहास से दूर हो गई है, डाक टिकट संग्रह इतिहास से जोड़ने का माध्‍यम हो सकता है। राज्‍यपाल ओपी कोहली ने कहा कि यदि एक बच्‍चा महात्मा गांधी की दांडी यात्रा को देखता है तो उसमें दांडी आंदोलन के बारे में जानने की उत्‍सुकता होती है।
राज्‍यपाल ओपी कोहली ने अहमदाबाद म्‍युनिसिपल स्‍कूल बोर्ड के अध्‍यक्ष को सुझाव दिया कि प्रख्‍यात डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिखे गए अध्‍याओं को स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने गुजरात डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी गुजपेक्‍स-2015 के आयोजन के लिए डाक विभाग को धन्‍यवाद दिया। गुजरात सर्किल के मुख्‍य पोस्‍ट मास्‍टर जनरल ब्रिगेडियर संजीव थापर ने कहा कि डाक टिकट संग्रहण एक अद्भुत शौक है, यह खुशी और जानकारी का खजाना देता है। उन्‍होंने लोगों से कहा कि प्रदर्शनी को देखने के बारे में एक-दूसरे को बताएं। गुजपेक्‍स-2015 प्रदर्शनी 27 तक चलेगी। इस अवसर पर अहमदाबाद की मेयर मीनाक्षीबेन पटेल, संसद सदस्‍य डॉ किरीट सोलंकी तथा अहमदाबाद म्‍युनिसिपल स्‍कूल बोर्ड के अध्‍यक्ष डॉ जगदीश भावसर भी उपस्‍थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]