स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 18 May 2015 06:51:20 PM
हरिद्वार। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 'उत्थान' (सूडा) के अंतर्गत दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से संचालित डिवाइन इंटर नेशनल फाउंडेशन में लड़कियों के लिए ब्यूटीशियन कोर्स शुरू किया गया है। हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम एवं स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक भुवनजी ने इसके प्रथम बैच का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया। संस्था के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं को किट बैग का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि आशीष गौतम ने छात्राओं को आत्मनिर्भता के लिए प्रेरित किया। हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि जैसे हम स्वयं स्वच्छ व सुंदर रहना चाहते हैं, दूसरों को भी वैसा ही वातावरण दें। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सफाई को ईश्वर सेवा से जोड़ा, आश्रम व्यवस्था को अपनाया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक भुवनजी ने कहा कि स्वच्छता वास्तव में एक दैवीय गुण है, स्वच्छता से सौंदर्य की वृद्धि होती है, व्यक्तिगत जीवन की तरह ही सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सुव्यवस्था का उत्तरदायित्व भी हम सभी पर है। कार्यक्रम का संचालन अलंकार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख योगेशजी, बालकृष्ण शास्त्री, प्रशांत खरे, अनुराग सिंह, अनुभा मदान, कविता गुप्ता, स्वाति, अर्चना, कमलराज, किशन पंवार, अर्पित मिश्रा आदि उपस्थित थे।