स्वतंत्र आवाज़
word map

गर्मियों के लिए खादी का विशेष संग्रह

खादी ग्रामोद्योग भवन में खादी समर कलेक्‍शन

देशवासियों से खादी को बढ़ावा देने की अपील

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 19 May 2015 01:38:26 PM

khadi

नई दिल्ली। एमएसएमई मंत्रालय के अधीनस्‍थ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने खादी को बढ़ावा देने के विशेष प्रयास के तहत दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न कॉलेजों में 'खादी उत्‍सवों एवं प्रदर्शनियों' का आयोजन किया गया, ताकि युवाओं के बीच खादी को लोकप्रिय बनाया जा सके। खादी की अनोखी खूबियों को ध्‍यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग भवन ने 'खादी समर कलेक्‍शन सीरीज' लांच की है।
खादी की खूबियां हैं-ठंडक का एहसास होना, अत्‍यंत आरामदेह प्रतीत होना और पर्यावरण अनुकूल वस्‍त्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों से खादी को बढ़ावा देने की अपील की थी। गर्मियों के लिए खादी के कपड़ों के विशेष संग्रह में सिली-सलाई कुर्तियां, सूती कमीजें, महिलाओं के लिए सलवार-कमीज, कुर्ता-पायजामा, सूती साड़ियां, जैकेट, डिजाइनर परिधान इत्‍यादि शामिल हैं। खादी ग्रामोद्योग भवन चुनिंदा कपड़ों पर आकर्षक छूट भी दे रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]