स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 May 2015 04:25:18 AM
देहरादून। उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में बीजापुर हाउस में राज्य के सभी जनपदों से आए बच्चों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिषद के पदाधिकारियों को प्रतिभावान बच्चों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक योजना बनाने के लिए कहा व इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रूपए की राशि दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उनसे परिषद के क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा, ताकि उसे सरकार की तरफ से और भी सहायता दिए जाने पर विचार किया जा सके।
हरीश रावत ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन वर्ष भर किए जाने चाहिएं, ताकि बच्चे अपने राज्य के बारे में जान सकें। राज्य के सभी जनपदों से आए सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि के ये सभी बच्चे उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में मिलकर रहना सीखो राज्य स्तरीय वार्षिक पांच दिवसीय शिविर 2015 के अंतर्गत मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने बीजापुर हाउस आए थे। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी, विधायक डॉ जीतराम सहित राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारी मौजूद थे।