स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 5 June 2015 02:55:14 AM
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा है कि प्रकृति के सान्निध्य में ही मानव जीवन सर्वाधिक सुरक्षित है, आज इस अवसर पर हम सबको, ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर भावी पीढ़ी के लिए ‘स्वच्छ हवा-पानी’-स्वच्छ पर्यावरण जैसी अनमोल विरासत की व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लेना होगा। राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा की भावना हमारे दैनिक जीवन की सहज क्रियाओं में शामिल होनी जरूरी है, नहीं तो हमारा समाज अपनी प्रकृति भी खो देगा। राज्यपाल ने प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि वह छायादार और फलदार एवं दीर्घकाल का जीवन जीने वाले वृक्षों का रोपण करे और उसकी रक्षा करे।
राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, वृक्षों से पर्यावरण की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि हम ‘वृक्ष पूजन’ जैसी अपनी उन परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखें, जिनकी बदौलत हम सदियों से अपने पर्यावरण को बचाते आए हैं। राज्यपाल ने आज राजभवन में कपूर का पौधा रोपकर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ का आह्वान किया और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। राज्यपाल ने उत्तराखंड को पर्यावरण और नैसर्गिक सौंदर्य का खजाना बताया और कहा कि पहाड़ों पर वृक्षों का जीवन दूर-दूर तक हरियाली का संदेश और प्रेरणा देता है। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि वह अपने वृक्षों की संपदा को बचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे।