स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 June 2015 03:34:11 AM
लखनऊ। सामाजिक संस्था 'बी-अवेयर' फाउंडेशन की संरक्षक और समाजसेवी अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ में मॉडल हाउस हुसैनगंज स्थित 'पायसम वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर' में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अशक्त एवं मंद बुद्धि बच्चों से मुलाकात की और देर तक उनके साथ रहीं। उन्होंने उन बच्चों के उत्पादों का अवलोकन किया तथा वहां के संरक्षक एवं डॉक्टर से बच्चों के क्रियाकलापों के बारे में जाना। अपर्णा यादव इनकी बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है, इस विषय पर संस्था के लोगों के साथ लगभग एक घंटे तक गहन चर्चा भी की।
अपर्णा यादव बच्चों की कार्यकुशलता और उनकी कारीगरी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने कहा कि वाकई में मेहनत और लगन से अनवरत प्रयास किया जाए तो कुछ भी संभव है, इन बच्चों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि इनकी कारीगरी में इनका उज्जवल भविष्य छिपा हुआ है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करती हूं तथा इनकी बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करुंगी। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था नेक काम कर रही है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही काम करती रहेगी। गौरतलब है कि 'पायसम वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर' में पिछले लगभग आठ साल से अशक्त एवं मंद बुद्धि बच्चों को दैनिक क्रियाकलापों, फोटोकॉपी, कंप्यूटर, कताई-बुनाई, सजावट, खाद्य सामग्री आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके पीछे संस्था का उदेश्य ऐसे बच्चों को स्वावलंबी बनाना है।