स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 29 June 2015 05:29:53 AM
नई दिल्ली। हिंदी के जाने-माने प्रकाशन राजकमल, राधाकृष्ण और लोक-भारती के निदेशक अशोक माहेश्वरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए विगत 10 वर्ष से सक्रिय संस्था 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन' का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साहित्यकार डॉ रंजना अरगड़े के साथ वे दूसरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे। सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष हैं-सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ खगेंद्र ठाकुर। उन्होंने अपने रायपुर प्रवास में विधिवत सहमति प्रदान कर सम्मेलन को वैश्विक स्तर पर नई गति देने का संकल्प लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मॉरीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम, श्रीलंका, चीन तथा नेपाल में 10 अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब अगले साल 28 जनवरी 2016 से 4 फरवरी 2016 तक 7 दिवसीय 11वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के संयोजक डॉ जयप्रकाश मानस ने बताया कि सम्मेलन में प्रतिवर्ष 4 पुरस्कार दिए जाते हैं। ये हैं-21 हजार का सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान (साहित्य की विभिन्न विधाओं पर), 11 हजार का भारत भास्कर सम्मान (रचनात्मक पत्रकारिता), विंध्य सृजन सम्मान (भाषा सेवा), 11 हजार का सिंधु रथ स्मृति सम्मान (महिला लेखन) और 5 हजार का सत्या कुंद्रा स्मृति सम्मान (व्यंग्य लेखन)। सम्मेलन में देश-विदेश के 1500 से अधिक विद्वान साहित्यकार, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, गायक, नृत्यकार, प्रकाशक बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिंदी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर्स, टेक्नोक्रेट सदस्य बन चुके हैं।