स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 June 2015 06:05:56 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1 जुलाई 2015 को सोमालिया गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस और कनाडा गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस पर सोमालिया और कनाडा सरकार और वहां की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सोमालिया गणराज्य के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि सोमालिया के राष्ट्रीय दिवस पर भारत सरकार, भारत की जनता और अपनी ओर से आपको और सोमालिया गणराज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सोमालिया के बीच गहरे मैत्री संबंध हैं और मुझे विश्वास है कि सोमालिया आने वाले समय में शांति, संस्थागत निर्माण और सामाजिक-आर्थिक विकास में लगातार प्रगति जारी रखेगा, मैं दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और आपसी हितों को मजबूती प्रदान करने और विविधता प्रदान करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कनाडा गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस 1 जुलाई के अवसर पर कनाडा सरकार और वहां की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत और कनाडा की लोकतंत्र, बहुलवाद, सहिष्णुता और कानून के शासन के प्रति साझा प्रतिबद्धता है, जो हमारी बहुआयामी साझेदारी का मूल आधार रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के बीच मैत्री के बंधन को हमारी जनता के मध्य मजबूत आदान-प्रदान और सहयोग से मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि हमने अपने संबंधों को रणनीतिक भागीदारी के रूप में उन्नत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमालिया और कनाडा को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है।