स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी मध्य देशों को रवाना हुए

मोदी-शरीफ भेंट से पहले पाक की फायरिंग

'शांतिपूर्ण एवं द्विपक्षीय संबंधों पर जोर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 July 2015 06:25:05 AM

pm narendra modi

नई दिल्ली। विश्व के कई प्रमुख देशों में भारत की मान प्रतिष्ठा स्‍थापित कर और उन देशों में भारत की छवि को सुदृढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशिया और रूस की अधिकारिक यात्रा पर भी रवाना हो गए हैं। नरेंद्र मोदी रूस में एससीओ शिखर सम्मेलन और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। काठमांडू में दक्षेस शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ 10 जुलाई को रूस के उफा शहर में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे। रमजान की शुरूआत पर नरेंद्र मोदी ने नवाज़ शरीफ को फोन करके रमजान माह की बधाई भी दी थी और शांतिपूर्ण एवं द्विपक्षीय संबंधों पर जोर दिया था। दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात पिछले साल नवंबर में काठमांडू में दक्षेस शिखर सम्मेलन के समय बड़ी तनावपूर्ण स्थिति में हुई थी, उस दौरान दोनों नेताओं ने कोई द्विपक्षीय बैठक भी नहीं की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रमजान के मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई के भारत के फैसले की भी सूचना दी थी। नरेंद्र मोदी की ओर से अपने बांग्लादेश दौरे के समय पाकिस्तानी को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी किए जाने और फिर म्यामांर में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद इन दोनों देशों के नेताओं में तल्ख बयानबाजी सुनने को मिली थी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के घटने की अभी कोई संभावना नहीं दिखती है, क्योंकि पाकिस्तान ने कल फिर संघर्ष विराम का उलंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से हर ऐसे अवसर पर ऐसी कार्रवाईयां होती आई हैं, जब दोनों देशों के नेताओं के पार‌स्परिक मिलन के अवसर आते हैं या दोनों नेता एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। इस बार फिर वैसा ही हुआ, जिसमें पाकिस्तान की ओर से भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया, जिसमें बीएसएफ का जवान मारा गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]